इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । जिसे आज के टाइम काफी सारे लोग इसे एप्प को यूज़ करते है । जिसमे से एक मैं भी मैं भी इंस्टाग्राम यूज़ करता हूँ । अब बात करते है कि इससे पैसा कैसे कमाया जाय । दोस्तो आप सब को एफिलिएट मार्केटिंग के बारे जरूर पता होगा है । अगर आपको एफिलिएट के बारे नही पता है तो कमेंट कर हम आपकी पूरी मदद करेंगे ।
अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग
दोस्तो अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी प्लेटफार्म है जिसे आप यूज़ कर के अच्छा खासा इनकम कर सकते है । बस आप को कुछ अपनी डिटेल के साथ अमेज़ॉन एफिलिएट एकाउंट बना लेना । एकाउंट बनने के बाद आप को अमेज़ॉन की ऑफिसियल साइट पर चल जाना है । उस के बाद आप को जिस भी प्रोडक्ट चाहिए यूज़ सलेक्ट कर ले । या फिर आप कोई से एक प्रोडक्ट सलेक्ट कर ले । अब जो प्रोडक्ट आप सलेक्ट किये है । उस प्रोडक्ट का लिंक आप को कॉपी करना है । उन के बाद आप को अपने एफिलिएट एकाउंट में चल जाना वहाँ पर आप को एक ऑप्शन मिल जाता लिंक जेनेरेट करने का , अब आप को जो लिंक आप सलेक्ट किये प्रोडक्ट का लिए है यूज़ यहाँ पेस्ट कर दे । उस के बाद आप को एक यूनिक लिंक दे दिया जाएगा । अब आप को इस नई लिंक को अपने इंस्टाग्राम में जा कर पोस्ट कर दीजिए । अब कोई भी इस पर क्लिक करेगा तो आप के लिंक के जरिये वो उस प्रोडक्ट तक पहुँच जाएगा अगर वो विज़िटर उस प्रोडक्ट को खरीदता है । या अपने कार्ट में भी अगर सेव कर के रख लेता और कुछ दिन बाद उस प्रोडक्ट को खरीदता है । तो उस मे आप को कुछ परसेंट का कमिसन मिल जाता है ।
दोस्तो आप को बता दु की हर प्रोडक्ट का अलग अलग रेट है और जो कमिसन मिलता है । वो भी हर कैटेगरी का अलग अलग है । किसे में ज्यादा तो किसे में कम ऐसा चलता रहता है । मै आप को रिकमेंड करूँगा की लिंक बनाने से पहले एक बार जरूर चेक कर ले कि किस कैटेगरी में कितना परसेंटेज का कमिसन मिल रहा है । उस के बाद ही अपना एफिलिएट लिंक बनाये ।
|
Instagram se paise kamaye इंस्टाग्राम के जरिये कमाए लाखो रुपे |
फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग
दोस्तो जो आप को ऊपर बताया गया है अमेज़न एफिलिएट के बारे में वही काम फ्लिपकार्ट के साथ भी करे । फ्लिपकार्ट के एफिलिएट वेबसाइट पर जा कर साइन अप कर ले । वहाँ भी सेम प्रोसेस करे । यहाँ से भी आप अपना एफिलिएट लिंक बना कर अच्छा इनकम कर सकते है ।
एप्प प्रोमोट कर के
मार्केट में बहुत सी एप्प बनती रहती है । लोग अपनी एप्प को ज्यादा से ज्यादा यूज़ करवाना चाहते है । जिससे उनको फायदा हो जो अपनी खुद की एप्प बनाते है । तो अगर कोई आप से अपनी एंड्रोइड एप्प प्रमोट करवाना चाहता है तो आप उस से बदले में कुछ पैसे भी ले सकते है । प्रमोट कर ने के लिए इसमे दोनों का फायदा होता इंस्टाग्राम यूजर को पैसा और जो प्रमोट करवा रहा है । उससे ज्यादा से ज्यादा उनकि एप्प को यूज़ करने के लिए यूजर मिल जाता है । दोनों के बीच एक डील हो जाती है ।
कुछ अन्य
ऐसी से ही आप को बहुत सारी कंपनी मिल जाएगी जिसका आप लिंक शेयर करके लाखो रुपए कमा सकते है । और बहुत से तरीके है जिससे आप यूज़ कर के instagram से पैसे कमा सकते है । अगर ये जानकारी आप को पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know