ji

टिकटोक में फिल्टर क्या है । इसे कैसे यूज करे अच्छी वीडियो के लिए

टिकटोक में फिल्टर क्या है । इसे कैसे यूज करे अच्छी वीडियो के लिए

आज कल हर कोई अपनी एक अच्छी वीडियो बनाने के लिए वो हर सम्भव काम कर रहें है । जो जितना भी कर सकता है । टिकटोक के बारे में तो आप को पता ही होगा अगर नही पता तो कोई बात नही मैं आप को बता देता हूँ । टिकटोक एक शोर्ट वीडियो क्लिप बनाने वाली एक एंड्रोइड एप्प है । जिसकी मदद से आप अपना एक सुंदर वीडियो बहुत ही कम समय मे बना सकते है । और उससे पब्लिक कर के आप फेमस भी हो सकते है । अगर आप चाहते है कि आप का वीडियो को भी न देखे तो उस के लिए टिकटोक का प्राइवेट मोड का यूज़ करे पब्लिक मोड में आप की वीडियो सब कोई या फिर कह सकते है । हर कोई आप की वीडियो देख सकता है लेकिन वहीं पर अगर प्राइवेट मोड की बात हो तो इस फीचर में आप अपनी वीडियो टिकटोक एकाउंट में सेव कर के रख सकते है । और आप जिसे चाहेगे वही आप की वीडियो देख पायेगा । ये तो हो गयी टिकटोक कि बात अब बात करते है । जब आप अपना वीडियो बनायेगे तो वहाँ पर एक फिल्टर का ऑप्शन भी आपको दिखेगा जिससे आप यूज़ कर के अपनी वीडियो बहुत ही सुंदर शूट कर सकते है । तो चलिए जानते है एक एक कर के टिकटोक के कुछ फेमस फिल्टर के बारे में ।

टिकटोक पोरट्रेट फिल्टर
दोस्तो अगर आप को इसे यूज़ करना है तो आप को टिकटोक के प्लस वाला आइकॉन पर क्लिक करे वीडियो शूट मोड में आ जायेगा । उस के बाद फिल्टर वाला ऑप्शन पर क्लिक करे । अब आप के सामने कुछ  फिल्टर आ गए होंगे जिसका नाम कुछ इस प्रकार होगा । F1 F2 F3 F4 S1 S2 S3 S4 S5 S6 S7 S8 S9 S10 S11 S12 S13 दोस्तो ये जितने भी फिल्टर है ये सभी टिकटोक फिल्टर पोरट्रेट के अंदर आते है । अब आप जान गये है कि टिकटोक का पोरट्रेट फिल्टर क्या होता है । इसे यूज़ करने के लिए इसके आइकॉन पर बस क्लिक करना है ।

टिकटोक लैंडस्केप फिल्टर
दोस्तो जब आप टिकटोक का पोरट्रेट फिल्टर यूज़ कर रहे होंगे । तो वही पर आप को पोरट्रेट के बगल में राइट साइड में टिकटोक लैंडस्केप फिल्टर का ऑप्शन मिल जाता है । इसे भी यूज़ करना काफी आसान है । जो भी आप को फिल्टर यूज़ में लेना है । तो उसके आइकॉन पर क्लिक कर दे । जिस भी फ़िल्टर के आइकॉन पर क्लिक होगा वो फ़िल्टर एक्टिवेट हो जाएगा अब जानते है । इस का नाम कैसे शुरू होगा इस टिकटोक लैंडस्केप फ़िल्टर का नाम B1 B2 B3 B4 B5 B6 B7 B8 B9 B10 B11 तक ही होता है । जैसा कि आप इमेज में देख सकते है ।


इन दोनों टिकटोक फिल्टरों बाद एक तीसरा टिकटोक फिल्टर आता है जिसे फूड कहते है ।

टिकटोक का फूड फिल्टर

दोस्तो आप उन दोनों टिकटोक फिल्टर को यूज़ करने के बाद आप को लैंडस्केप के राइट साइड में एक और टिकटोक फिल्टर देखने को मिल जाता है जिसे हम फूड के नाम से जानते है । आईये जानते है ये कितना होता है इसे यूज़ कैसे करे उन दोनों फिल्टरों के तरह ही इस टिकटोक फ़िल्टर को यूज़ करने के लिए आप को इस फ़िल्टर के आइकॉन पर क्लिक करना होगा और ये फूड फिल्टर एक्टिवेट हो जाएगा अब मैं आप को इस का नाम बतादूँ । इस टिकटोक फूड फिल्टर का नाम G1 G2 G3 G4 G5 G6 G7 तक होता है । अगर आप टिकटोक के फूड फिल्टर को यूज़ करना चाहते है तो आप इन्ही में से कोई एक को सलेक्ट करना होगा तो आप बहुत आसानी से टिकटोक के फूड फिल्टर का मजा उठा सकते है ।  इस फिल्टरों का नाम कुछ ऐसा होगा ।

टिकटोक वाइब फिल्टर
दोस्तो ये टिकटोक का आखिरी और लास्ट टिकटोक फिल्टर है । टिकटोक वाइब फिल्टर ये चौथी टिकटोक फिल्टर है । दोस्तो उन तीनों फिल्टर के बाद इसका नंबर आता है । जैसे आप उन तीनों को यूज़ किये वैसे ही सेम इसे भी इस्तेमाल करना है । टिकटोक का वाइब फिल्टरों को जो भी आप को चाहिए बस उस के आइकॉन पर क्लिक कर देना है । और वो फिल्टर एक्टिवेट हो जायेगा । इस फिल्टर का नाम V1 V2 V3 V4 V5 V6 V7 है । इसे यूज़ करने के लिए इसके आइकॉन पर क्लिक करे ।
टिकटोक में फिल्टर क्या है । इसे कैसे यूज करे अच्छी वीडियो के लिए
टिकटोक में फिल्टर क्या है । इसे कैसे यूज करे अच्छी वीडियो के लिए

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ । मैं आप को इस पोस्ट के जरिये टिकटोक के चार फिल्टरों के बारे में अच्छे से समझा पाया हूँ । आप इस के बारे में क्या सोचते है । हमे कमेंट कर के जरूर बताएं । अगर आप को फिर भी कोई डाउट है । टिकटोक फिल्टर से रिलेटेड तो हमे कॉमेंट करे हम आप की पूरी मदद करेंगे । आप की मदद कर के हमे खुसी होगी । सेबा का मौका दें । इस पोस्ट को पढ़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आप बहुत बहुत धन्यवाद । इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ