God bless you meaning in hindi हिन्दी मे जाने इसका अर्थ
आज इस article में हम जानेगे की आखिर में god bless you का हिंदी मतलब क्या होता है । god bless you इसका सटीक हिंदी अर्थ क्या होता है । जैसा कि हम जानते है god bless you एक अंग्रेजी वाक्य है । जिसका use हम daily लाइफ में करते है । यह वाक्य इतना फेमस है कि हर कोई पूरे दिन में एक न एक बार एक "god bless you" को जरूर बोलता है या फिर उससे यह प्यारा वाक्य "god bless you" सुन ने को जरूर मिल जाता है ।
अब जानते है "god bless you" meaning in Hindi इसका अर्थ हिंदी में क्या होता है । तो मैं बता दू "god bless you" का हिंदी में "भगवान आपका भला करे" ( Bhagwan aapka bhala kre ) इस वाक्य का हिंदी यही है ।
"god bless you" अगर आप गूगल ट्रांसलेट में search करेगे तो आपको गूगल ट्रांसलेट में भी "god bless you" का हिंदी भगवान आपका भला करे ही मिलेगा ।
"god bless you" का मतलब god मतलब या अर्थ भगवान होते है जिन्होंने हम सब को बनाया । "god bless you" में bless का मतलब आशीर्वाद होता है । "god bless you" में you का मतलब आप या तुम होता है । पूरे वाक्य को मिला दिया जाय तो इसका मतलब ये होता है कि भगवान का आशिर्वाद आप पर बना रहे । जो हर मुसीबत से आपको बचाये ।
God bless you meaning in Punjabi
ਭਗਵਾਨ ਤੁਹਾਡਾ ਭਲਾ ਕਰੇ
why we say god bless you हम क्यों बोलते है god bless you
जब हम इंसान वैसे कोई परिस्थितियों में फस जाते है जिसका हल हमारे पास नही होता है । और हम कुछ भी समझ नही आता है तब god bless you हम वैसे इंसान के लिए बोलते है ।
जब कोई छोटा बच्चा अपने बड़ो से आशिर्वाद लेता है । तब बड़ो द्वारा बोला जाता है god bless you ।
हमलोग जब घर से बाहर जा रहे होते है । तब हमारे परिवार वाले बोलते है god bless you ।
जब कोई असहाय लोग की मदद करते है हम तो उनके तरफ से यह वाक्य बोला जाता है god bless you भगवान आपका भला करे ।
इसका सबसे बड़ा example है जब ट्रेन में हम लोग किन्नरों को देखते है तब वो लोग सब को god bless you भगवान आपका भला करे सब को बोलती है ।
जब कोई चर्च जाता है तब वहाँ के farther भी बच्चों को god bless you कहते है ।
use of god bless you in our daily life
- He added, " God bless you all .
उन्होंने आगे कहा, "भगवान आप सभी का भला करें।"
- Goodbye, God bless you, see you next month.
अलविदा, भगवान आपका भला करे, अगले महीने मिलते हैं
- God bless you, " it said in conclusion.
भगवान आपका भला करे," इसने निष्कर्ष में कहा।
- We automatically said, " God bless you .
हमने स्वचालित रूप से कहा, "भगवान आपका भला करे।
- God bless you, and God bless our country india.
भगवान आपका भला करे, और भगवान हमारे देश भारत को आशीर्वाद दे
- Thank you my son , and God bless you !
धन्यवाद मेरे बेटे, और भगवान आपका भला करे
- God bless you, and may God bless delhi
भगवान आपका भला करे, और भगवान भला करे दिल्ली
- "God bless you, little brother, " she says.
भगवान आपका भला करे, छोटे भाई," वह कहती हैं।
- God bless you and God bless India .
भगवान आपका भला करे और भगवान भारत को आशीर्वाद दे।"
- All the best, rishi , and God bless you.
ऑल द बेस्ट, ऋषि, और भगवान आपका भला करे।
- God bless you, Rishi, and God bless India.
भगवान आपका भला करे, ऋषि, और भगवान भारत को आशीर्वाद दें।
- Rishi ji answered, " God bless you .
ऋषि जी ने उत्तर दिया, "भगवान आपका भला करे।
- Thank you, and may God bless you all.
धन्यवाद, और भगवान आप सभी का भला करे।
- It's difficult to find god bless you in a sentence.
भगवान आपको एक वाक्य में आशीर्वाद दे यह खोजना मुश्किल है।
God bless you एक बार बहुत चर्चा में रहा क्यों कि अगर कोई व्यक्ति गूगल में ट्रांसलेट करने जाता तो इस वाक्य का मतलब भगवान आपका भला करे । न आकर कुछ और ही शो करता है जिससे इससे वजह से गूलगे ट्रांसलेटर की कही आचोलना हुई भी हुई । और ये आलोचना God bless you का पूरे देश विदेश तक हुई ।
हालांकि गुगल अपनी इस गलती को सुधार चुका है अब आप अगर Google ट्रांसलेटर में God bless you सर्च करेगे तो तो आपको रिजल्ट में अस्सलामु अलैकुम अब आपको नही देखने मिलेंगे बल्कि God bless you का मतलब भगवान आपका भला करे दिखेगा ।
God bless you meaning in Hindi Webstories
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know