खैतान मार्केट बिहार की राजधानी पटना में एक मार्केट है । जो कि सस्ती कपड़ो के लिए फेमस है । आग आप का बजेट कम है । आप अच्छा कपड़ा खरीदना चाहते है । आप बिहार से है । तब आप के लिए पटना का खैतान मार्केट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । यहाँ पर आप को सभी तरह के कपड़े मिल जाते है । लड़का लड़की दोनो के कपड़े बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाता है ।
पटना में खैतान मार्केट कहाँ है ।
- पटना खैतान मार्केट जाने के लिए आप को गांधी मैदान आना होगा । गांधी मैदान से 500 मीटर अंदर बाकरगंज वाले रोड में यह मार्केट है । यह मार्केट बाकरगंज के थोड़ा ही आगे चलने से शुरू हो जाता है । पटना जंक्शन से ऑटो, बस, टेम्पू, रिक्शा , टोटो , एक सभी के जरिये आप बहुत आसानी से यह मार्केट विजिट कर सकते है ।
मार्केट में मिलने मुख्य रूप से मिलने वाला समान
पटना खैतान मार्किट में लड़की का समान
- लेडी जीन्स
- टॉप
- कुर्ती
- ब्रा
- पेंटी
- सारी
- लेग्गीज
- फ्रॉक
- क्रॉप टॉप
- सूट सलवार
- नाइटी
- नाईट वियर
- लेडी पैजामा
- लेडी स्वेटर
- दुपटटा
खैतान मार्केट में लड़कों का समान
जीन्स , शर्ट , पैंट, जुटा, बेल्ट, स्वेटर , ब्लेज़र, टी शर्ट , कोर्ट पैंट, शेरवानी, कुर्ता पैजामा, जैसे कपड़े से लेकर हर एक चीज मिलता है ।
नोट:- लड़की का मेक अप का सारा सामान सर्व चीप दामो में मिलता है ।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know