मोकामाघाट सीआरपीएफ कैंप जाने के लिए सबसे पहले आपको मोकामा स्टेशन उतरना होगा । फिर वहां से आपको ऑटो पकड़ के कैंप आना होगा । मोकामाघाट सीआरपीएफ कैंप बहुत ही बड़ा और विशाल जगह में फैला हुआ है । यहां पर बहुत सारे रिक्रूटमेंट चलते रहते हैं । अभी हाल ही में पारा मेडिकल सीआरपीएफ का फिजिकल चल रहा है । इसके बाद यह फिजिकल खत्म होते ही एक नया फिजिकल आएगा मोकामाघाट सीआरपीएफ कैंप गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है । यहां पर बहुत अच्छे-अच्छे लोग रहते हैं । यहां का सीआरपीएफ कैंप का शौर्य वन बहुत ही अच्छा और उसमें आपको तरह तरह की पेड़ फूल आदि जैसे वृक्ष देखने को मिलेंगे मोकामाघाट सीआरपीएफ कैंप में आपको बहुत ही साफ सुथरा देखने को मिल जाएगा कैंप के अंदर पारक भी है । कैंप साफ सुथरा रहे इसके लिए जगह-जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था कराई गई है। कैंप हरा-भरा दिखे इसके लिए कैंप के अंदर काफी पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं । जिसे देखते ही आपका मन बहुत ही खुश हो जाएगा कैंप परिसर में बहुत ही अच्छा और सुरक्षा पूर्ण आपको लगेगा किंतु वाले सीआरपीएफ जवान बहुत ही अच्छा से आपके व्यवहार करेंगे । अच्छा से आप लोग से बात करेंगे वह लोग बहुत अच्छे हैं । सीआरपीएफ कैंप आने के लिए आप दो स्टेशन का यूज कर सकते हैं। पहला रेलवे स्टेशन मोकामा है दूसरा रेलवे स्टेशन आँटा हाल्ट है लकी आँटा हाल्ट से आपको सीआरपीएफ कैंप बहुत ही नजदीक पड़ेगा आँटा हॉल्ट से सीआरपीएफ कैप की दूरी करीब 1 किलोमीटर है जबकि इसके विपरीत मोकामा स्टेशन से कैंप की दूरी 6 किलोमीटर है बहुत सी ट्रेन है आँटा हाल्ट में नहीं लगती है । जिसके कारण वह मोकामा जंक्शन में लगती है इसी वजह से आपको आँटा में नहीं अगर ट्रेन लगी तो आप मोकामा उतर सकते हैं ।वहां से ऑटो पकड़ के कैंप जा सकते हैैं ।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know