एक कपड़ा को बार बार इस्तेमाल कर सकते है
पीरियड्स आना एक अच्छा संकेत के साथ साथ आप के बारे में ये बताता है कि । आप स्वस्थ है । अगर आप को टाइम से पीरियड आता है । तब तो बहुत अच्छी बात है । आगे आप को टाइम से पीरियड नही आता है । तब यह चिंता का विषय है । आप अपने से कोई भी कदम न उठाएं । आप सबसे पहले अपने डॉक्टर को मिले और अपनी परेशानी बताये । जो डॉक्टर आप को बोलेगे । वही आप के लिए सही होगा
पीरियड में कपड़ा का इस्तेमाल
पीरियड के दिनों में बहुत सी महिलाएं कपड़ा का इस्तेमाल करती है । जो कि उन के सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है । क्यों एक नार्मल कपड़े में होते है । बहुत सारे बैक्टीरिया और ये बेक्टिरिया के कारण । आप के गुप्तांग में इंफेक्शन भी हो सकता है । पीरियड में आप केवल पेड का ही इस्तेमाल करे । वो भी कोई अच्छि कम्पनी ।
पीरियड में एक कपड़े को कितने बार इस्तेमाल करे
आप को ये पता होना चाहिए कि पीरियड में इस्तेमाल हुआ पैड , या कपड़ा या फिर आप जो भी इस्तेमाल में ले आप उस का दुवारा यूज न करे । ऐसा करने से आप बहुत सी बीमारी हो सकती है । क्यों कि इस्तेमाल हुआ पैड में बहुत सारे बैक्टिरिया होती है ।जो आप को नुकसान पहुँच सकती है ।
पीरियड न आये तो आप अपने डॉक्टर से मिले डॉक्टर को दिखाए वो आप के लिए सही होगा ।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know